अनूपपुर 20 जुलाई 24*कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार )दिलीप जायसवाल का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे)20 जुलाई 2024/ मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल 20 जुलाई 2024 को शाम 4ः10 बजे ट्रेन द्वारा भोपाल से अनूपपुर हेतु प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि 2ः25 बजे रेलवे स्टेशन अनूपपुर पहुंचेंगे। तत्पश्चात् रात्रि 2ः35 बजे अनूपपुर से बिजुरी हेतु प्रस्थान करेंगे एवं बिजुरी निज निवास पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। 21 जुलाई 2024 को प्रातः 10ः30 बजे बिजुरी से कोतमा के लिए प्रस्थान करेंगे एवं शासकीय महाविद्यालय कोतमा पहुंचकर गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात् दोपहर 1ः00 बजे कोतमा से बिजुरी के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1ः30 बजे बिजुरी निज निवास पहुंचकर जनता व जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। रात्रि विश्राम निज निवास बिजुरी में करेंगे।
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?