अनूपपुर 20 जुलाई 24*एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करते फोटो वायु दूत एप में अपलोड करें – जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)20 जुलाई 2024/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर तथा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संचालित किया जा रहा है पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में जन सहभागिता सुनिश्चित की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने बताया है कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान में पौधारोपण करने वाले व्यक्ति को वायुदूत एप में पौधरोपण करते फोटो अपलोड करनी चाहिए उन्होंने बताया है कि गूगल प्ले-स्टोर्स से ‘वायुदूत एप’ डाउनलोड कर पंजीयन करना होगा। सुविधा के लिए मोबाइल एप्लीकेशन की डायरेक्ट लिंक न्यूज़ के सबसे नीचे उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले व्यक्ति को स्वयं के संसाधन से कम से कम एक पौधा लगाकर, पौधारोपण की फोटो मोबाइल एप पर अपलोड करनी है। पौधा लगाने के तीस दिन बाद फिर से पौधे की नई फोटो एप पर अपलोड करना होगा। इसके साथ ही आपको एक सहभागिता प्रमाण-पत्र मिल जाएगा जिसे आप इसी मोबाइल एप्लीकेशन से डाउनलोड कर सकते हैं।
जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जिले वासियों से अनुरोध किया है कि पौधा रोपते फोटोग्राफ आवश्यक रूप से वायु दूत एप में अपलोड करें जिससे जिले में बड़े पैमाने पर हो रहे पौधारोपण कार्य परिलक्षित हो सके वायु दूत एप डाउनलोड करने के लिए लिंक निम्नानुसार है।https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpssdi.epcoplantation
More Stories
नई दिल्ली24जून25*आज का राशिफल*
नई दिल्ली23जून25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*