अनूपपुर 16 अक्टूबर 24*कोल इंडिया कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु
केनरा बैंक ने नॉमिनी को दिया 22 लाख का चेक
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) 16 अक्टूबर जन सेवा ही धर्म के सिद्धांत को मानते हुए केनरा बैंक शाखा अनूपपुर के शाखा प्रबंधक ने
विगत दिनों सड़क दुर्घटना में कोल इंडिया के कर्मचारी अशोक कुमार साहू का दुखद निधन हो गया था,अशोक साहू का सैलरी अकाउण्ट केनरा बैंक की अनूपपुर शाखा में था।
जैसा कि केनरा बैंक शाखा के अधिकारी ने बताया कि सैलरी अकाउंट फ्री बीमा योजना के साथ खुलता हैं और अशोक साहू के दुर्घटना में आकस्मिक निधन होने की सूचना पर शाखा ने त्वरित आवश्यक कार्यवाही करते हुए कम से कम समय में नामिनी रानी साहू को बीमा सेटलमेट का लाभ दिलवाया और दिनांक 16/10/24 को 22 लाख रुपये का भुगतान किया।
जिस पर रानी माहू जी ने केनरा बैंक का एवं उसके स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया।
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*