अनूपपुर 14 अक्टूबर 24*ग्राम लहसुना में संभाग स्तरीय जनकल्याण शिविर का आयोजन 16 अक्टूबर को
जन स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा कैम्प का भी होगा आयोजन, लाभ उठाने की अपील
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)14 अक्टूबर 2024/ संभाग स्तरीय जनकल्याण शिविर का आयोजन 16 अक्टूबर 2024 को जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत लहसुना के शासकीय माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में किया जाएगा। शिविर में शहडोल संभाग के कमिश्नर श्रीमन् शुक्ला, कलेक्टर हर्षल पंचोली, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित संभाग, जिला व विकासखण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहकर जन समस्याओं की सुनवाई कर प्रकरणों का निराकरण कराएंगे। शिविर में ग्राम पंचायत लहसुना सहित पोंड़ी क्रमांक 01, सिघौरा, खोड़री एवं सुलखारी सहित आसपास के ग्रामों के नागरिकगण सम्मिलित हो सकेंगे। शिविर के माध्यम से नागरिकों को हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में जन स्वास्थ्य कैम्प, पशु चिकित्सा कैम्प भी आयोजित किया जाएगा। शिविर में राजस्व संबंधी प्रकरणों, कृषकों आदि की समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा। शिविर का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों से अपील जिला प्रशासन द्वारा की गई है।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मंगलवार-08- जुलाई – 2025
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*