अनूपपुर 12 सितम्बर 24*पीएम जनमन योजना में जिले की 10 सड़कों 30.50 किमी की मिली स्वीकृति
पुष्पराजगढ़ में 5,कोतमा,जैतहरी में 2-2 तथा अनूपपुर में 1 सड़क बनेगी
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)12 सितम्बर 2024/ केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र और केरल की सड़कों को मंजूरी दी है। बुधवार को दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक में तीन राज्यों की सड़कों को स्वीकृति दी गई है। जिसमे मध्यप्रदेश की 60 सड़कें शामिल हैं। जिसमे 113.58 करोड़ की लागत से मध्यप्रदेश में 152.44 कि.मी की 60 सड़कें बनेंगी। वहीं महाराष्ट्र में 655.66 करोड़ की लागत से 745.286 कि.मी. की 117 सड़कें और केरल में 55.28 करोड़ की लागत से 11 पुलों को स्वीकृति दी गई है। अनूपपुर जिले में स्वीकृत की गई सड़कें जिले के चारो विकासखण्डों में बनेगी। जिसमें पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में 5,जैतहरी, कोतमा में 2-2 एवं अनूपपुर में एक सड़क पीएम जनमन योजना के तहत बनाई जायेंगी।
पीएमजीएसवाए अनूपपुर के महाप्रबंधक सुदेश कुमार महोबिया ने बताया है कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय दिल्ली से अनूपपुर जिले को 10 सड़कों की स्वीकृति मिली हैं,जिसकी कुल लंबाई 30.50 किमी हैं। जिसमें अनूपपुर विकासखण्ड के ग्राम टांकी रोड से बैगान टोला जिसकी लंबाई 2.46 किमी होगी। जैतहरी विकासखण्ड में दो कुकुरगोंड़ा वार्ड नं-12 से बेलहा टोला लंबाई 2.68 किमी,ग्राम अगरियानार से पचरीपानी लंबाई 3.10 किमी, कोतमा विकासखण्ड की दो सड़कों में थानगाँव से कुदरी 1.65 किमी, उरतान से कमरान टोला 1.70 किमी,पुष्पराजगढ विकासखण्ड में 5 सड़कों में ग्राम तरेरा रोड से सीतलपानी 439 किमी,बम्हनी केशवानी रोड से आमाटोला 3.20 किमी,ग्राम पालाडोंगरी से कालाडीह लंबाई 3.96 किमी,एस.एच.-9 से बघाड़ी 2.80 किमी एवं ग्राम मझौली से टिकुरादूधी सड़क की लंबाई 4.56 किमी बनाई जायेगी।
More Stories
अमेठी3अक्टूबर24*शिक्षक को पूरे परिवार सहित गोलियों से भूना.. चौहरे मर्डर से सनसनी।
सहारनपुर3अक्टूबर24*जमीनी विवाद के चलते झगड़े के दौरान प्रधान के बेटे की हत्या।
भोपाल3अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की अबतक की सबसे बड़ी खबरें