October 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 11 सितम्बर 24कोदो इकाई कोहका का कलेक्टर हर्षल पंचोली ने किया अवलोकन

अनूपपुर 11 सितम्बर 24कोदो इकाई कोहका का कलेक्टर हर्षल पंचोली ने किया अवलोकन

*अनूपपुर 11 सितम्बर 24कोदो इकाई कोहका का कलेक्टर हर्षल पंचोली ने किया अवलोकन

पैकेजिंग एवं मार्केटिंग हेतु दिये महत्वपूर्ण सुझाव एवं निर्देश

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)11 सितम्बर 2024/ कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा पुष्पराजगढ़ विकासखंड के कोहका पूर्व में स्व सहायता समूहों द्वारा संचालित कोदो इकाई का अवलोकन किया गया। अधिकारी द्वय ने इकाई के अवलोकन के दौरान कोदो प्रोसेसिंग इकाई, बेकरी इकाई का अवलोकन कर उत्पादन, पैकेजिंग, मार्केटिंग आदि की प्रक्रियाओं के संबंध में स्व सहायता समूहों की दीदियों से जाना एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इस दौरान कलेक्टर ने किये जा रहे कार्याे की प्रसंशा करते हुये, उत्पादों की गुणवत्ता की निरंतरता बनाये रखने पर समूह की दीदियों एवं मिशन टीम को निर्देशित किया।

इस अवसर पर जीवन दायिनी संकुल संगठन की प्रतिनिधियों के साथ साथ जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन शशांक प्रताप सिंह उपस्थित रहीं।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.