अनूपपुर 11 सितंबर 24*कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ फड़ पर रेड : पांच आरोपी गिरफ्तार 5750 रूपये जप्त
अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे)मंगलवार की देर रात टी. आई.कोतवाली अरविंद जैन को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर भेजी गई पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, सउनि. आशीष सिहं, स.उ.नि. सतानंद कोल, प्र.आर. 150 राजेश कंवर, चा.प्र.आर. 22 दिनेश, आर. 205 गुपाल यादव, आर. 514 राजेश बड़ोले द्वारा अनूपपुर नगर में शान्ति नगर वार्ड न. 10 में शाहरूख खान के घर पर रेड कर पांच आरोपियो को ताश के पत्तो पर दांव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके पर पकड़े गये संतोष गुप्ता पिता ललुआ प्रसाद गुप्ता उम्र 47 वर्ष निवासी रामपुर थाना अमलई जिला शहडोल, शाहरुख खान पिता सलीम खान उम्र 31 वर्ष नि शान्तिनगर वार्ड नं. 10 थाना कोतवाली अनूपपुर, रामप्रसाद राठौर पिता टेकमणि राठौर उम्र 46 वर्ष नि. बरी थाना कोतवाली जिला अनूपपुर, अमित कुमार सोनी पिता आर.पी. सोनी उम्र 35 वर्ष नि वार्ड नं.09 अनूपपुर, उमा शंकर सोनी पिता मुन्नालाल सोनी उम्र 34 वर्ष नि. वार्ड नं 02 अनूपपुर के कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं कुल 5750 रूपये जप्त किया जाकर आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया है।
More Stories
भागलपुर07जनवरी25*बीपीएससी परीक्षा में धाघंली के विरोध में जनस्वराज ने निकाला आक्रोश मार्च।*
MUZAFFARNAGAR07january25*भाकियू की आवाज पर किसानों ने किया मुख्यालय का घेराव
मुजफ्फरनगर07जनवरी25*जलभराव और टूटी सड़क से परेशान व्यापारियों के बीच पहुंची ईओ ने सुनी समस्या