अनूपपुर 09 सितम्बर 24*प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की हिंसा रोकथाम करने समिति गठित
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे)9 सितम्बर 2024/ सर्वोच्च न्यायालय के रिट (सीआरएल) नं. 2/2024 में 20 अगस्त 2024 एवं 22 अगस्त 2024 को प्रदत्त निर्देशों के अनुशरण में अनूपपुर जिले के 22 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की हिंसा रोकथाम करने एवं सुरक्षित वातावरण निर्मित करने हेतु कलेक्टर हर्षल पंचोली ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तरीय ‘‘हिंसा रोकथाम समिति’’ का गठन किया है। यह समिति कार्यस्थल पर हिंसा की घटनाओं की रिपोर्टिंग के लिए एक पारदर्शी और सुलभ प्रणाली विकसित करेगी, जिसके उपयोग से सभी स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी इस प्रक्रिया से भलीभांति परिचित हों और निडर होकर उक्त प्रणाली का उपयोग कर सकें। ‘‘हिंसा रोकथाम समिति’’ चिकित्सा संस्थान के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर कानूनी प्रावधानों का प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाना सुनिश्चित करेगी। यह समिति हिंसा के पीड़ितों के लिए एक सुरक्षित और गोपनीय सहायता प्रणाली स्थापित करेगी, जिसमें मनोवैज्ञानिक परामर्श, कानूनी सलाह और चिकित्सा सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना शामिल रहेगा, जिससे पीड़ितों को सम्पूर्ण समर्थन प्राप्त हो सके।
More Stories
भोपाल3अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की अबतक की सबसे बड़ी खबरें
जोधपुर3अक्टूबर24*हिमांशु परिहार का राज्य स्तरीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 17 मै चयन
देहरादून3अक्टूबर24*नागरिक सुरक्षा संगठन के ट्रेनिग के दूसरे बैच में आज पोस्ट -3 के 27 वार्डन ने ट्रेनिग ली,