अनूपपुर 05 सितंबर 24*मां नर्मदा की गोद में पित्रमोक्षार्थ मृत्युंजय आश्रम में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ प्रारंभ ।
कथामृत का रसपान वैदिक पथिक भा.अनुराग कृष्ण शास्त्री व्यास पीठ से प्रवाहित करेंगे ।
महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी के सानिध्य में भव्य आयोजन
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक मां नर्मदा की गोद में पित्रमोक्षार्थ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन कृष्णपक्ष की परीवा चंद्रदर्शन के पावन दिवस बुधवार 04 सितंबर 2024 को मृत्युंजय आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का भक्तो द्वारा आयोजित आज प्रातः 11 बजे गुदुम , ढोल नगाड़ों , आतिशबाजी के बीच सैकड़ों महिलाओ , भक्तो , परिवारजनों के बीच संत महात्माओं के अलावा नगरवासियों के साथ विशाल कलश यात्रा निकाल नगर के मुख्य मार्ग होते हुए मां नर्मदा उद्गम स्थल पहुंच पूजन अर्चन बाद कलश में जल भरने के बाद मां नर्मदा दर्शन , मंदिर परिक्रमा पश्चात वापस कथा स्थल पहुंच कलश स्थापना , गणेश पूजन , संतो का आशीर्वचन प्राप्त बाद दोपहर तीन बजे से भागवत कथा की शुरुआत हुई । मृत्युंजय आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि आप सब सौभाग्यशाली है की मां की गोद में बैठ नर्मदा तट पर भागवत की कथा का रसास्वादन प्राप्त करेंगे साथ ही शांति कुटी के श्रीमहंत स्वामी रामभूषण दास जी महाराज ने भक्तों को अपने आशीर्वचन में कहा की आज से यह भागवत कथा प्रारंभ हो रही है जिसका फल आप सभी को सहज प्राप्त होने वाला है , आप सबका मनोरथ सुफल हो । यह भागवत कथा गोयल परिवार कोरबा कटघोरा (छत्तीसगढ़) के भक्तों द्वारा पित्रमोक्षार्थ मां नर्मदा की गोद में बैठ सुना जा रहा
आज प्रथम दिवस श्रीमद् भागवत महात्म्य , मंगलाचरण , भीष्म पाण्डवादी चरित्र , परीक्षित जन्म तथा श्रीशुकदेव प्राकट्य की कथा का विस्तार से वर्णन किया गया । व्यास पीठ पर विराजित वैदिक पथिक भागवतकिंकर श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री* “श्री कन्हैया जी” कथामृत का रसपान उपस्थित भक्त , जन समुदाय को श्रवण करवा रहे । ज्ञान , कर्म और भक्त्ति की त्रिवेणी में आयोजक तोखराम भोजावासिया गोयल कोरबा कटघोरा सपरिवार के अलावा गणपतराम रामनिवास अग्रवाल , जयराम रामनिवास , बनवारी लाल महावीर प्रसाद , ओंकारमल बजरंग लाल अग्रवाल , रमेशचंद दीपक कुमार , सुरेश गोयल , अभिषेक जी कोरबा , शारदा रईस मिल कटघोरा आदि अनेक भक्तों द्वारा सद्गुरूदेव परमहंस श्री स्वामी शारदानंद सरस्वती जी महाराज की कृपा छाया में श्री श्री 108 महामंडलेश्वर स्वामी श्री हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज के सुखद सानिध्य में सभी इष्ट मित्रों व परिवारजनों सहित पधारकर अमृत कथा का रसपान कर अक्षय पुण्य प्राप्त कर रहे ,आयोजको का सादर आग्रह है की ग्राम , नगरवासी सभी समस्त आत्मीयजन पधार कर भागवत कथा का श्रवण अवश्य करें ।
यह कथा 10 सितंबर 2024 तक मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक में रोजाना दोपहर 3 बजे से हरि इक्छा तक लाभ ले सकते है, 05 सितंबर को भगवान विराट का प्राकट्य , विदुर मैत्री संवाद ब्राम्हण की उत्पत्ति आदि अनेक पुन्यदायी प्रसंग का आगे श्रवण कर पाएंगे ।
More Stories
लखनऊ15सितम्बर24*राजधानी में सरकार की नाक के नीचे पत्रकार आशुतोष दुबे पर जानलेवा हमला।
धनबाद15सितम्बर24*श्रीमद्भागवत के चौथे दिन आज भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का आयोजन हुआ।
हरिद्वार रुड़की15सितम्बर24* पाकिस्तानियों का जत्था पहुँचा पिरान कलियर