अनूपपुर 02 अक्टूबर 24*स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के समापन अवसर पर प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने बिजुरी में श्रमदान कर स्वच्छता का दिया संदेश
स्वच्छता मित्रों तथा उल्लेखनीय भूमिका के लिए स्कूलों को किया गया सम्मानित
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे)2 अक्टूबर 2024/ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के समापन अवसर पर नगरपालिका बिजुरी के वार्ड क्रमांक 10 में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने सहभागिता करते हुए कहा कि स्वच्छता की जिम्मेदारी हम सभी की है। सामुदायिक प्रयासों से ही हम स्वच्छता को कायम रख सकते हैं। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा स्वच्छता की जनजागरूकता के लिए विविध गतिविधियों के माध्यम से बहुआयामी प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक दिन का नही, पूरे जीवन का संस्कार है हमें इसे पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाना है। स्वच्छता हर एक नागरिक की सहज प्रवृत्ति होनी चाहिए। उन्होंने स्वच्छता के वातावरण को बनाए रखने के लिए सभी का आव्हान किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने स्वच्छता मित्रों, स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता नोडल, एमआईएस ऑपरेटर तथा जनजागरूकता गतिविधियों में उत्कृष्ट सहयोग देेने वाले सेंट जोसेफ स्कूल के विद्यार्थियों, शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी के विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया। उन्होंने सफाई मित्रों को सुरक्षा किट प्रदान की। इस अवसर पर नगरपालिका बिजुरी की अध्यक्ष, पार्षदगण, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन साहू, स्वच्छता के ब्राण्ड एम्बेसडर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिक, पत्रकार उपस्थित थे।
डोला नगर परिषद के नल-जल योजना का हुआ भूमिपूजन
गांधी जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से मध्यप्रदेश के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों के अमृत 2.0 नल-जल योजनाओं का भूमिपूजन किया गया। जिसके तहत जिले के नगर परिषद डोला तथा नगर परिषद बरगवां (अमलाई) भी शामिल रहे। दोनो ही स्थानों पर वर्चुअल कार्यक्रम को देखने एवं सुनने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं।
मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल नगर परिषद डोला के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने अमृत 2.0 नल-जल योजना लागत 8 करोड़ 29 लाख रुपये के जलापूर्ति योजना के भूमिपूजन होने पर नागरिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नल-जल योजना का सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, यह जनप्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों के साथ ही नागरिकों की भी महती जिम्मेदारी है। उन्होंने इस अवसर पर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए विकास कार्यों की उपलब्धि की जानकारी साझा की। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफाई मित्रों का सम्मान किया तथा स्वच्छता एवं नशा से मुक्ति की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नगर परिषद डोला की अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, मुख्य नगरपालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते तथा पार्षद, अन्त्योदय समिति के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, नागरिक, पत्रकार तथा शासकीय सेवक उपस्थित थे।
नगर परिषद बरगवां की जल आपूर्ति योजना लागत 21.23 करोड़ का भूमिपूजन सम्पन्न
जिले के नगर परिषद बरगवां (अमलाई) के अमृत 2.0 परियोजना के अंतर्गत शहरी जल कार्ययोजना द्वारा जल आपूर्ति परियोजना लागत 21.23 करोड़ का भूमिपूजन वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा किया गया। नगर परिषद बरगवां (अमलाई) कार्यालय के समीप स्थित ग्राउण्ड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर परिषद के, पार्षदगण, मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधिगण व नागरिक उपस्थित थे।
More Stories
लखनऊ10अक्टूबर24*तहसील मोहनलालगंज को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से किया लैस….*
लखनऊ10अक्टूबर24*रत्न टाटा जी का जाना हमारे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
कानपुर देहात10अक्टूबर24*मिशन शक्ति’’ 5.0 के विशेष अभियान के तहत ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*