अनूपपुर 02 अक्टूबर 24*गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के समापन पर आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष द्वारा दिलाई गई स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ
कार्यक्रम में लोगों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए किया गया जागरूक
स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को किया गया पुरुस्कृत तथा विभिन्न योजनाओं के हितलाभ का हितग्राहियों को हुआ वितरण
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)2 अक्टूबर 2024/ जिला मुख्यालय अनूपपुर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े का जिला स्तरीय समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) रामलाल रौतेल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, कलेक्टर हर्षल पंचोली, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, विन्ध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत सहित बड़ी संख्या में नागरिकों, शासकीय सेवकों, विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए लोगों को स्वच्छता अपनाने की अपील की।
कार्यक्रम में राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई तथा स्वच्छता एवं नशा मुक्ति के संबंध में विधिवत जानकारी देते हुए एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना तथा निरंतर प्रयास से हम अपने शहर, जिले एवं देश को कैसे अग्रणी बना सकते हैं, के संबंध में लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जानकारी दी कि अनूपपुर जिले के 562 ग्रामों में विशेष श्रमदान दिवस तथा स्वच्छता रैली सहित अन्य गतिविधियां की गई। जिसमें 14050 लोगों द्वारा श्रमदान किया गया तथा विभिन्न ग्रामों में रैलियों का आयोजन किया गया एवं 16000 लोगों ने हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत सहभागिता निभाई। स्वच्छता पखवाड़े के तहत हस्ताक्षर अभियान, स्वच्छता संवाद, स्वच्छता शपथ, एक पेड़ मां के नाम, सफाई मित्रों का सम्मान व स्वास्थ्य परीक्षण के आयोजन किए गए। नर्मदा तट से सटे 36 ग्रामों में स्वच्छता की विशेष गतिविधि के तहत कार्यक्रम कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक, क्लीन अप ड्राईव के तहत प्लास्टिक अपशिष्ट का संग्रहण, कचरा पृथकीकरण डेमो सत्र आयोजित किए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वच्छता संबंधी वर्चुअल उद्बोधन को उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, नागरिकों द्वारा देखा एवं सुना गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रीति सिंह, उपाध्यक्ष जिला पंचायत अनूपपुर पार्वती राठौर, कलेक्टर हर्षल पंचोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, विन्ध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष रामदास पुरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर पालिका अनूपपुर के सफाई कर्मचारी जय करण डोमार, नेमा डोमार, अशोक शने, सरस्वती मोगरे एवं सविता मोगरे को प्रशस्ति पत्र देकर शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने की दिशा में बेहतर कार्य करने हेतु सम्मानित किया।
विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को किया गया हितलाभ पत्रों का वितरण
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत लाभान्वित लाड़ली लक्ष्मी तुलसी पनिका पिता सुमित पनिका, प्रिशा गुप्ता पिता पप्पू कुमार, रितिका राठौर पिता लक्ष्मीकांत राठौर एवं अनिका प्रजापति पिता अखिलेश प्रजापति को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
स्वच्छता अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया गया सम्मानित।
More Stories
लखनऊ10अक्टूबर24*रत्न टाटा जी का जाना हमारे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
कानपुर देहात10अक्टूबर24*मिशन शक्ति’’ 5.0 के विशेष अभियान के तहत ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*
कौशाम्बी10अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें