🛑पटना27मई25*बिहार की राजधानी पटना के मशहूर टीचर खान सर ने शादी रचा ली है.
उन्होंने इस बात की पुष्टि अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में की है. युवाओं के बीच खास तौर से लोकप्रिय खान सर ने खुद अपने कोचिंग सेंटर में पढ़ाते वक्त इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने युद्ध के बीच शादी रचा ली है. मिली जानकारी के मुताबिक, शादी का प्रोग्राम प्राइवेट रखा गया था, जिसके बारे में किसी बाहरी शख्स को जानकारी नहीं मिली. आखिरकार, खान सर ने खुद ही स्टूडेंट को पढ़ाते वक्त इस बात की जानकारी दी.
सूत्रों के मुताबिक, खान सर ने 7 मई को ए.एस. खान नाम की युवती से शादी की है. बताया जा रहा है कि दुल्हन बिहार से ही हैं और इस शादी को बेहद निजी रखा गया था. खान सर की ओर से अब 2 जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीबी लोग और शुभचिंतक शामिल होंगे. खान सर देशभर में अपने अनोखे पढ़ाने के अंदाज और समाजिक मुद्दों पर साफ बोलने के लिए मशहूर हैं. उनकी शादी को लेकर पहले से कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन अब जब उन्होंने खुद यह बात सार्वजनिक की है, तो सोशल मीडिया पर भी उनके प्रशंसक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. खान सर’ एक शिक्षक और YouTube कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनका पूरा नाम फैजल खान है. मौजूदा वक्त में वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किफायती कोचिंग की तलाश करने वाले कई छात्रों की आवाज़ बन चुके हैं. यूट्यूब पर उनके एजुकेशनल चैनल ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ के करीब 24 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इस चैनल पर कई सौ वीडियोज मौजूद हैं, जो करंट अफेयर्स और राजनीति से लेकर गणित तक कई विषयों को कवर करते हैं. पिछले दिनों बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पटना में ‘चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार पुरस्कार समारोह’ के दौरान खान सर को सम्मानित किया था.
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।