हैदराबाद08दिसम्बर23*CM बनते ही रेवंत एक्शन में , तेलंगाना में 6 गारंटी लागू
हैदराबाद, एजेंसियां, तेलंगाना में सीएम पद की शपथ लेते ही गुरुवार को रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस द्वारा चुनाव से पहले जनता को दी गई 6 गारंटियां लागू कर दीं. उन्होंने 2 फाइलों पर दस्तखत किए. पहली फाइल चुनाव से पहले कांग्रेस की तरफ से दी गई 6 गारंटियों की थी. दूसरी फाइल में एक दिव्यांग महिला को नौकरी देने का वादा किया गया. उधर, भट्टी विक्रमार्क राज्य के डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. उनके साथ 11 मंत्रियों ने भी शपथ ली. शपथ ग्रहण कार्यक्रम एलबी स्टेडियम में हुआ.
कांग्रेस की 6 गारंटी
1. महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए और 500 रुपए में गैस सिलेंडर, साथ ही राज्य परिवहन TSRTC की बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा.
2. राज्य के सभी किसानों को 15 हजार रुपए प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता और कृषि मजदूरों को 12 हजार रुपए देने का वादा.
3. ज्योति योजना के तहत हर परिवार को 200 यूनिट बिजली फी.
4. उन परिवारों को घर के लिए जमीन और 5 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देंगे, जिनके पास खुद का घर नहीं है.
5. छात्रों को 5 लाख की सहायता, इसका उपयोग वे कॉलेज की फीस जमा करने में कर सकेंगे.
6. बुजुगों और कमजोर वर्ग के लोगों को 4 हजार रुपए की पेंशन
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग