*ब्रैकिंग न्यूज़
हापुड़17नवम्बर23*थाना कपूरपुर पुलिस की गोकशों से हुई मुठभेड़,
जवाबी कार्यवाही में एक गौकश बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार।*
गिरफ्तार बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर जंगल ग्राम बझेड़ा ईंख के खेत में गोकशी की फिराक में था।जिसके कब्जे से एक प्रतिबंधित जीवित पशु, अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस, एक स्प्लेंडर बाइक एवं पशु कटान करने के उपकरण बरामद प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार गौकश ने अपना नाम शकील पुत्र सदाकत निवासी ग्राम बझेड़ा कला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ बताया है तथा गिरफ्तार बदमाश के 02 अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।गिरफ्तार बदमाश शकील शातिर किस्म का गौकश अपराधी है, जिसके विरुद्ध गोकशी व गुंडा अधि0 आदि अपराधों के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है।घायल बदमाश को उपचार हेतुअस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*हापुड़ से ब्यूरो हैड अतुल त्यागी की खास रिपोर्ट*
More Stories
नई दिल्ली07अगस्त25*नेपाल में सम्मानित हुए डॉ. शैलेष*
नई दिल्ली07अगस्त25*टैरिफ अमेरिकी आयातकों द्वारा चुकाए जाने वाले कर हैं, न कि विदेशी सरकारों द्वारा।
लखीमपुर 07अगस्त25*जिले के अपडेट-दुधवा-गौरीफंटा बॉर्डर पर गैस टैंकर पलटा