हाथरस3जुलाई24*भगदड़ के बाद ‘भोले बाबा’ फरार, मैनपुरी आश्रम से खाली हाथ लौटी पुलिस*
उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को बाबा नारायण हरि उर्फ साकार विश्व हरि ‘भोले बाबा’ के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 116 लोगों की जान चली गई और सैकड़ों लोग घायल हैं. हादसा तब हुआ जब श्रद्धालु भोले बाबा की चरण रज लेने के लिए उनके काफिले के पीछे दौड़ पड़े. सेवादारों ने उन्हें रोकने की कोशिश, इसी दौरान भगदड़ मच गई और लोग एक दूसरे के ऊपर गिरते-पड़ते भीड़ से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. मृतकों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
हादसे के बाद भोले बाबा मैनपुरी के बिछवां स्थित अपने राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट आश्रम में पहुंचे. शाम होते-होते यूपी पुलिस ‘भोले बाबा’ की तलाश में उनके मैनपुरी आश्रम पहुंची और राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट में सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया. लेकिन भोले बाबा आश्रम में नहीं मिले. मैनपुरी के डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा, ‘हमें परिसर के अंदर बाबा नहीं मिले. वह यहां नहीं हैं’. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हाथरस आएंगे और हादसे वाली जगह का दौरा करेंगे।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*वंदेमातरम का जयघोष से सरदार पटेल को नमन कर निकली एकता पद यात्रा
अयोध्या 18/11/25*अयोध्या को मिली बड़ी सौगात, बहुप्रतीक्षित आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना राया पुलिस ने हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*