हाथरस30नवम्बर23*यातायात माह सड़क सुरक्षा का समापन समारोह का आयोजन किया गया
हाथरस से वसीम की खास रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
यातायात सड़क सुरक्षा संगोष्ठी का एक कार्यक्रम हाथरस के जाने माने प्रेमरघु आर्युवेद संस्थान पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एएसपी हाथरस, सीओ सिटी हाथरस, व अन्य समाजसेवियों ने भाग लेकर संगोष्ठी पर प्रकाश डाला वक्ताओं का कहना था कि सड़क सुरक्षा लोगों को गाड़ी चलाते समय या सड़क पार करते समय आचरण करना सिखाती है। सड़क सुरक्षा उपायों का उद्देश्य सबसे पहले लोगों के दुर्घटनाओं में शामिल होने के जोखिम को कम करना है। इन उपायों का पालन करने से दुर्घटनाओं ■। चोटों और संपत्ती को नुकसान की संभावना कम हो जाती है। सड़क सुरक्षा संगोष्ठी में यह भी कहा गया कि ट्रैफिक नियमों को लेकर किये गये जागरूक छात्रों से जानकारी भी ली गई। इस मौके पर रा छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस अवसर पर पीपी सिंह ने छात्राओं को क संबोधित करते हुए कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति न संवेदनशीनल जागरूक बनाने के साथ ही उन्हें राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है। इस अवसर पर समाजसेवी संस्थाओं ने मुख्य अतिथि आदि को सम्मानित भी किया।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*