हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के *राष्ट्रीय अध्यक्ष मा• श्री कुंवर रघुराज प्रताप सिंह “राजा भइया” जी* के निर्देशानुसार आज *जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।
इस मौके पर जिले के समस्त पदाधिकारीगण भारी संख्या में मौजूद रहे ।
समीक्षा बैठक में *मा• श्री कुंवर अक्षय प्रताप सिंह “गोपाल भइया” जी* (नेता जनसत्ता दल विधान परिषद एवं पूर्व सांसद प्रतापगढ़) के साथ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के *राष्ट्रीय महासचिव श्री डाॅ• कैलाशनाथ ओझा जी, प्रदेश प्रधान महासचिव डाॅ• बृजेश सिंह राजावत जी, प्रदेश महासचिव श्री राणा अजय सिंह जी, प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) श्री बलबीर सिंह “शिवाजी”, प्रदेश सचिव (युवा प्रकोष्ठ) श्री अनुज चौहान जी, प्रदेश सचिव श्री रवि चौहान जी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप पटेल जी, सदस्य कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री हितेश प्रताप सिंह पंकज जी* आदि गणमान्य जन मौजूद रहे ।
*#Official_Team_Gopal_Ji_JDL*
More Stories
हमीरपुर31अगस्त25*मारपीट में घायल हुए युवक को थाने से दरोगा ने गाली गलौज कर भगाया*
हमीरपुर31अगस्त25*आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर कुरारा की प्रभात शाखा का गणवेश
लखनऊ31अगस्त25*मौसम विभाग (IMD) ने बड़ा अपडेट जारी करते हुए 2 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई है*