हल्द्वानी27जुलाई24*2024 का गणेश महोत्सव पर्यावरण को समर्पित किया गया
राजकुमार केसरवानी,94129 81 371 हल्द्वानी
हल्द्वानी रामपुर रोड स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में वैश्य महासभा पंजीकृत हल्द्वानी द्वारा एक मीटिंग में रामबाबू जयसवाल महामंत्री तनुज गुप्ता कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल जिसमें संचालन महामंत्री तनुज गुप्ता ने किया 2024 का गणेश महोत्सव पर्यावरण को समर्पित किया गया इसमें हर घटक दल के अध्यक्ष महामंत्री को एक-एक पौधा लगाया जाएगा उसका पालन पोषण किया जाएगा आगामी 7 सितंबर से 13 सितंबर तक गणेश महोत्सव रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा श्री गणेश महोत्सव 2024 की तैयारी के संबंध में रूपरेखा को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया उपस्थित वैश्य बंधुओ को कार्यक्रम की बांधों को कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंप गई और नई कार्यकारिणी का गठन किया गया सभी ने कार्यक्रम में बाढ़-चल के भागीदारी करने कहा
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*