हल्द्वानी26जनवरी*73 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर संस्था पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण कर मिठाई बांटकर मनाया गणतंत्र दिवस
एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से 73 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर संस्था पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण कर मिठाई बांटकर मनाया गणतंत्र दिवस
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य रितिक साहू ने संयुक्त रुप से कहा की भारत देश की प्रगति उन्नति के लिए गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर में हम सभी भारतवासी मिलकर यह संकल्प लें की हम सभी भारतीय एकता के सूत्र में बंधकर कर भारत देश को विश्वगुरु बनाने के लिए हम आस्था निष्ठा दृढ़ संकल्प शक्ति के साथ हमेशा समाजहित एवं भारतहित कार्य करते रहेंगे और हम सभी भारतीयों का यह परम कर्तव्य है की हम अपने देश को विश्वगुरु बनाने के लिए रात दिन समाजहित और भारतहित में कार्य करें और इसी उद्देश्य के साथ हम अपने युवाओं और बच्चों को भारत देश के प्रति कुछ कर गुजर जाने की मन में जिज्ञासा के लिया सच्ची निष्ठा आस्था दृढ़ संकल्प रखने के लिए जागरूक करें क्योंकि युवाओं और बच्चों को आने वाले दिनों में भारत देश को विशाल प्रगति उन्नति की ओर ले जाकर भारत देश को विश्वगुरु बनाना है इसीलिए एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था की जिस दिन से स्थापना की हुई है उसी दिन से संस्था लगातार समाजहित एवं भारतहित में कार्य कर रही हैं क्योंकि संस्था का एक ही लक्ष्य है भारत देश को विश्वगुरु बनाना हैं
इस दौरान ध्वजारोहण करने में संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार रितिक साहू राहुल मण्डल हैप्पी महेश्वरी दीपक कुमार सशील राय नितिन हालदार संदीप यादव मनीष साहू निखिल कुमार सूरज मिस्त्री सुरेश आर्या सूरज कुम्हार आदि लोग उपस्थित रहे
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग