हल्द्वानी26जनवरी25*भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट बने हल्द्वानी के मेयर कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को हराया
राजकुमार केसरवानी 94129 81 371 हल्द्वानी
नगर निगम हल्द्वानी के मेयर पद पर भाजपा के प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने कांग्रेस के प्रत्याशी, ललित जोशी को हराकर जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी गजराज ने 3894 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को हराकर जीत अपने नाम की। गजराज सिंह बिष्ट को 71962 वोट और ललित जोशी को 68068 वोट मिले। हल्द्वानी नगर निगम सीट जीतने के बाद भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने जनता से कहा हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास मुझ पर जताया है उसको अपने ऊपर ऋण मान कर दिल से स्वीकार करता हूं और विश्वास दिलाता हूं इस कर्ज को अपने पूरे कार्यकाल में हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के अभूतपूर्व विकास से चुकाऊंगा । आपका एक एक वोट हल्द्वानी के चहुमुखी विकास में मील का पत्थर साबित होगा ऐसा वचन देता हूं , आपके भरोसे का मान सम्मान रखते हुए अपने संकल्प पत्र के कर्तव्य पथ पर स्वयं को साबित करूंगा । जो अब तक न हुआ वो कर दिखाएंगे हम अपनी हल्द्वानी को देश के मानचित्र पर स्थापित करेंगे हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र की जनता का जो प्यार मुझे मिला उसके लिए पुनः से सभी का आभार व्यक्त करता हू
More Stories
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*देश भर के सभी शाखों मैं “रिसोर्स, कनिर्बल मना रहा है : यूको बैंक ।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च25* रौटा थाना द्वारा एक अभियुक्त को एक देसी कट्टा साथ गिरफ्तार।