हरिद्वार21मार्च24*“ऑपरेशन मुक्ति“ भिक्षा नहीं, शिक्षा दें”*
*जनपद हरिद्वार*
*“Support to educate a child”*
*➡️एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार , की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा जनपद स्तर पर बाल भिक्षावृत्ति के विरूद्ध चलाया जा रहा है campaign*
➡️श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड,महोदय के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे एक महीने के ऑपरेशन मुक्ति अभियान(भिक्षा नहीं शिक्षा दे) के सफल क्रियान्वयन हेतु *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र डोबाल जी( आई.पी.एस) , हरिद्वार के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक नगर श्रीमती जूही मनराल जी* (नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति ) के पर्यवेक्षण मैं *प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट जी* के प्रभार में
➡️हरिद्वार की ऑपरेशन मुक्ति अभियान” भिक्षा नहीं शिक्षा दे” की टीम द्वारा अभियान के द्वितीय चरण में युद्ध स्तर पर चलाया प्रसार प्रचार कार्यक्रम
टीम द्वारा आज जनपद हरिद्वार के हर की पोड़ी क्षेत्र मे तथा रोड़ी बेलवाला टैंपू स्टैंड, मैक्स स्टैंड ललतारा पुल, ई रिक्शा स्टैंड, एवं ऋषिकुल चौक पर पम्पलेट चस्पा कर आम- जनमानस टैक्सी/टैंपू ड्राइवरों को भिक्षा नहीं शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया गया।
टीम द्वारा बाहर से आए यात्रियों को भी अभियान का उद्देश्य समझाते हुए
जागरुक किया कि उत्तराखण्ड पुलिस के इस अभियान को सफल बनाने के लिए भिक्षावृत्ति का विरोध करें
उत्तराखण्ड पुलिस के इस अभियान की आम जनता ने काफी प्रशंशा की।।
*पुलिस ऑपरेशन मुक्ति टीम :-*
*1 हेड कांस्टेबल राकेश कुमार*
*2 महिला कांस्टेबल बिनिता सेमवाल*
*3 कांस्टेबल मुकेश कुमार*
*4 कांस्टेबल दीपक चन्द*
*5 महिला कांस्टेबल सुल्ताना*
*6 महिला कांस्टेबल सोनम*
*7 महिला कांस्टेबल गीता*
More Stories
बटाला पंजाब8अगस्त25*इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना*
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*