हरिद्वार21नवम्बर*न्यायधर्मसभा (NDS) राजनीतिक पार्टी का प्रेसकांफ्रेंस का कार्यक्रम आयोजित किया गया.*
*न्यायधर्मसभा (NDS) राजनीतिक पार्टी के चुनावचिह्न ‘डायमण्ड’ विमोचन के अवसर पर प्रेसकांफ्रेंस का कार्यक्रम आयोजित किया गया.*
चुनाव आयोग द्वारा न्यायधर्मसभा (NDS) राजनीतिक पार्टी का चुनावचिह्न जारी कर दिया गया है। आज दिनांक 21 नवम्बर, 2021 दिन रविवार को प्रेसक्लब, हरिद्वार में इस चुनावचिह्न का विमोचन किया गया ।
मंचसंचालन का दायित्व निभाते हुए पार्टी कार्यकता श्री रूपेश कुमार ने दीपप्रज्वलन एवं चुनावचिह्न का अनावरण हेतु पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री संजय श्रीवास्तव को आमंत्रित किया। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए न्यायधर्मसभा पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सन्देश शर्मा ने कहा कि न्यायधर्मसभा (NDS) का कार्य न्यायप्रस्ताव संख्या-53 अर्थात् महालोकतन्त्र को स्थापित करना है। महालोकतन्त्र का आशय विधायिका, मन्त्रिका, न्यायिका एवं पत्रकारिता सम्बन्धी सत्ताओं और व्यवस्थाओं पर जनता का नियन्त्रण स्थापित करना है।
अर्थात् न्यायधर्मसभा जनता की सरकार स्थापित न करके जनता को ही सरकार के रूप में प्रतिष्ठित करने जा रही है। इसका अर्थ है कि
न्यायधर्मसभा की कार्यप्रणाली में जनत ही सरकार होगी। उन सभी न्यायप्रस्तावों को महालोकतन्त्र के माध्यम से जनता स्वयं प्राप्त करेगी ।
इस अवसर पर पत्रकारों ने न्यायधर्मसभा पार्टी के पदाधिकारियों के समक्ष विभिन्न प्रश्नों को उठाया, जिनका उत्तर NDS के उत्तराखण्ड प्रदेशप्रभारी श्री नरेन्द्र रावत जी द्वारा दिया गया। न्यायधर्मसभा पार्टी की ओर से जिला प्रभारी श्री रविन्द्र जी, श्री संजीव शिकदार जी, सुनीता शर्मा जी, सुधा जी, कु0 प्रज्ञा शर्मा आदि कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस आयोजन के लिए पार्टी के संस्थापक एवं 111 न्यायप्रस्तावों के जनक श्री अरविंद अंकुर जी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्यक जी तथा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चन्द्रसेन शर्मा जी ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की ।

More Stories
कानपुर नगर 3 दिसम्बर 25*कानपुर में भ्रष्टाचार का काला चैप्टर होने लगा उजागर*!
कानपुर नगर 3दिसम्बर 25*टेम्पो स्टैंड संचालन संस्था की ठगी पर शहर में बड़े स्तर की अराजकता पर थाना क्षेत्रों की पुलिस मौन*
मथुरा3दिसंबर25*सहायक श्रमायुक्त द्वारा अपने कार्यालय में बाल श्रमिक एवं किशोर श्रम अधिनियम के संबंध मे जानकारी दी l