हरिद्वार15मई25*आज सुरेश कुमार चिल्लर जी ,हरिद्वार से प्रेस वार्ता में बोल रहे थे
आज जो युद्ध विराम कराया गया है भारत और पाकिस्तान का वह अमेरिका के राष्ट्रपति टर्म ने अपना व्यापार बढ़ाने के लिए युद्ध विराम कराया गया है और मैं कहना चाह रहा हूं जो भारत का जो मुखिया है माननीय नरेंद्र मोदी जी वह झुकाने वाला नहीं है पहले भी नहीं झुका और आज भी नहीं झुका है और आगे भी नहीं रुकेगा और पाकिस्तान को उन्होंने बहुत बड़ा मुंह तोड़ जवाब दिया है पाकिस्तान को बर्बाद करके रख दिया तीन दिन में आगे भी पाकिस्तान को आदेश दिया है ऐसी हरकत कोई करेगा तो बर्दाश्त नहीं होगा आर पार का ऐलान होगा हमने पहले भी बताया था जी-20 जब चला हुआ था राष्ट्रपति वार्डन थे अमेरिका के उन्होंने भी मानना था जो भारत का प्रधानमंत्री है वह हमारा भी दादा है
(सुरेश कुमार चिल्लर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष प्रभारी उत्तराखंड बीके)
More Stories
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*
रुदौली12अगस्त25*सुधरी व्यवस्था: सीएचसी रुदौली ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में हुए 10 सीजेरियन ऑपरेशन**