हरिद्वार रूड़की22जुलाई24*निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा नेता पर लगाये आरोप
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , मंगलौर उपचुनाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी दीपक चमार ने मंगलौर के एक भाजपा नेता कुलदीप गोयल पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके साथ जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल किया और उन्हें बुरा भला भी कहा
आपको बताते चले कि उपचुनाव के ठीक एक दिन पहले निर्दलीय प्रत्याशी दीपक चमार ने भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को समर्थन दे दिया था जिसको लेकर मंगलौर के रहने वाले कुलदीप एडवोकेट ने दीपक चमार और करतार सिंह भड़ाना को जातिसूचक अशब्द बोले थे जिसकी ऑडियो वरयरल हो गई थी जिसके चलते आज भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मिलकर एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी और कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने की बात भी कही
बाइट , दीपक चमार (पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी )
बाइट , विकास सैनी (किसान नेता )
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*