हरिद्वार रूडकी16सितम्बर24*शहर के गड्ढों पर लगाया बीजेपी का झण्डा बताया नेताओं को निकम्मा
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , रूडकी शहर को यूँ तो शिक्षा नगरी के नाम से जाना जाता है पर ए डी बी की कमी के चलते अब कई जगहों पर खतरनाक गढ्ढे बने हुए है जिनको लेकर कई बार कई एक्सीडेंट भी हो चुके है जिसको लेकर समाजसेवी दीपक लखवान्न ने इन गड्ढों पर भाजपा का झण्डा लगा कर जनप्रतिनिधियों को निकम्मा बताते हुए बैनर बोर्ड लगा दिए
समाजसेवी दीपक लखवान्न ने बताया कि रूडकी के भाजपा नेता कोई कार्य नही करा रहे बल्कि रूडकी शहर की सड़कों पर जगह जगह गड्ढे बने हुए है जिनमे अब तक कई बार दुर्घटना भी घट चुकी है पर जनप्रतिनिधियों ने आँखे मूंद रक्खी है
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग