हरदोई30नवम्बर2022*जन सेवा केंद्र के संचालक से दिनदहाड़े 3 लाख 10 हजार की लूट, बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत, घर से आंझी स्टेशन दुकान जा रहा था व्यापारी*
*हरदोई* शाहाबाद में जन सेवा केंद्र के एक संचालक से दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। जिसमें बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने तमंचे की बटों से हमला करके उसे लहूलुहान कर दिया, और 3 लाख 10 हजार रूपए छीन कर फरार हो गए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। शाहाबाद पुलिस ने नाकेबंदी करके बदमाशों की छानबीन शुरू कर दी है। घटना की सूचना पाकर एसपी मौके पर शाहाबाद पहुंचे, और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। बताते चले मंझिला थाना क्षेत्र के हाथीपुर निवासी राहुल द्विवेदी पुत्र संजय कुमार द्विवेदी से लूट हुई है। वह शाहाबाद थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कल्लू में आंझी स्टेशन पर जनसेवा केंद्र चलाते हैं। राहुल अपने घर से एक बैग में 3 लाख 10 हजार रूपए लेकर बाइक से जनसेवा केंद्र जा रहे थे। पीड़ित के मुताबिक उसकी बाइक जैसे ही नगला गणेश मोड़ पर पहुंची। वैसे ही एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश पीछे से आए। जिन्होंने तमंचे की बट से राहुल के सिर पर वार कर दिया, और तीन लाख 10 हजार की नकदी से भरा बैग छीनने लगे। राहुल ने विरोध किया तो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की। दहशत में राहुल ने अपना रूपयो से भरा बैग छोड़ दिया। बदमाश राहुल को लहूलुहान करके बैग लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर कोतवाल सुरेश कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, और बदमाशों की नाकेबंदी के लिए पुलिस को चारों तरफ तैनात कर दिया। इधर सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे, और मौका मुआयना करने के बाद सीएचसी पहुंचकर घायल से बातचीत की। साथ ही तीन टीमों का गठन कर पुलिस को घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए है। उधर गम्भीर हालत देखते हुए चिकित्सक ने घायल को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है।
More Stories
कानपुर देहात16अक्टूबर25*माह नवम्बर 2025 में लागू होने वाली मूल्यांकन सूची की प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के सम्बन्ध में दें आपत्ति/सुझाव*
कानपुर देहात16अक्टूबर25*फसल अवशेष जलाये जाने से प्रदूषण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने गठित किया सेल*
बाँदा16अक्टूबर25*कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन*