August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई26जून2023*भू माफिया पर मेहरबान पिहानी पुलिस और राजस्व विभाग*

हरदोई26जून2023*भू माफिया पर मेहरबान पिहानी पुलिस और राजस्व विभाग*

हरदोई26जून2023*भू माफिया पर मेहरबान पिहानी पुलिस और राजस्व विभाग*

पिहानी/क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अंदा इब्राहिमपुर में दबंग सूबेदार पुत्र ब्रज लाल ने सरकारी खड़ंजे पर कब्जा कर लिया जीना बनाकर और ईंट लगाकर। तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने नहीं सुनी दबंग से मिलकर कर लिया जोड़ तोड़ उक्त भू माफिया ने सरकारी तलब की गाटा संख्या 671/1.98 50 पर ग्राम मुरीद पुर में अवैध कब्जा कर वे खौफ होकर अधिकारियों से सांठ गांठ कर खेती कर रहा कार्यवाही करने पर शिकायत कर्ता को जान से मारने की मिल रहीं धमकियां।भू माफिया सूबेदार ऊंची पहुंच के चलते कर रहा कई अवैध कारोबार। मौके पर पुलिस गई लेकिन खाना पूर्ति करके वापस आ गई लेकिन अभी तक सरकारी खड़ंजे पर किए गए अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। जिससे ग्रामीणों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है। भू माफिया पर शासन प्रशासन मेहरबान।