हरदोई26जून2023*भू माफिया पर मेहरबान पिहानी पुलिस और राजस्व विभाग*
पिहानी/क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अंदा इब्राहिमपुर में दबंग सूबेदार पुत्र ब्रज लाल ने सरकारी खड़ंजे पर कब्जा कर लिया जीना बनाकर और ईंट लगाकर। तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने नहीं सुनी दबंग से मिलकर कर लिया जोड़ तोड़ उक्त भू माफिया ने सरकारी तलब की गाटा संख्या 671/1.98 50 पर ग्राम मुरीद पुर में अवैध कब्जा कर वे खौफ होकर अधिकारियों से सांठ गांठ कर खेती कर रहा कार्यवाही करने पर शिकायत कर्ता को जान से मारने की मिल रहीं धमकियां।भू माफिया सूबेदार ऊंची पहुंच के चलते कर रहा कई अवैध कारोबार। मौके पर पुलिस गई लेकिन खाना पूर्ति करके वापस आ गई लेकिन अभी तक सरकारी खड़ंजे पर किए गए अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। जिससे ग्रामीणों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है। भू माफिया पर शासन प्रशासन मेहरबान।
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।