हरदोई18जुलाई25*दहेज हत्या में पांच ससुरालियों पर केस, पति नवनीत कुमार राम जी गिरफ्तार
हरदोई से मोहित कुमार गुप्ता यूपीआजतक
पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कछियन पुरवा में संदिग्ध हाल में विवाहिता की मौत मामले में पुलिस ने पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि युवती का शव संदिग्ध हाल में फंदे से लटका मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई थी। उसके पिता कमलेश पुत्र राधेश्याम निवासी कटिघरा की तहरीर पर दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में केस पंजीकृत किया गया है। आरोपी पति कौशल पुत्र झब्बू लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि मृतका का पति कौशल , देवर कपिल व निर्मल , निर्मल की पत्नी, सास अक्सर दहेज की मांग किया करते थे ।दहेज की मांग पूरी न होने के कारण बेटी की हत्या कर दी।
More Stories
मथुरा 19 जुलाई 25*थाना जैत पुलिस व रिवार्डेड टीम की हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्तगणों से हुई मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल सहित 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार ,नगद रुपए एवं कार बरामद।*
मथुरा 19 जुलाई 25*मथुरा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर की गयी चेकिंग व यातायात नियमों का पालन न करने वाले ई- रिक्शा व टेम्पो का एमवी एक्ट में किया गया चालान ।
*नई दिल्ली19जुलाई25*पाकिस्तान को ‘जिगरी दोस्त’ ने भी दिया करारा झटका, अमेरिका के TRF बैन पर चीन ने तोड़ी चुप्पी*