हरदोई13अप्रैल25*मासूम बच्चे को गोद में लेकर न्याय के लिए भटक रही विवाहिता*
.
आरोप: पति ने कर ली दूसरी शादी, मारपीट कर ससुराल से भगाया
.
*#हरदोई।* न्याय के लिए भटक रही विवाहिता ने अपने पति व ससुरालीजनों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है, उसका कहना है कि पति ने दूसरी शादी कर ली जो गैर कानूनी है। दरअसल मामला हरदोई कोतवाली शहर इलाके के प्रगतिनगर का है। दरअसल राममिलन गुप्ता निवासी तोताराम गली बावन चुंगी थाना कोतवाली शहर ने अपनी पुत्री अंजली गुप्ता की शादी श्यामजी गुप्ता पुत्र बीरेंद्र गुप्ता निवासी प्रगति नगर थाना कोतवाली देहात से हिन्दू रीति-रिवाजों से वर्ष 2020 में की थी। चार वर्ष तक एक साथ रहने के बाद दोनों के बीच एक 8 माह का अर्थव नाम का लड़का भी है।
जिसके बाद विवाहिता को उसके पति श्यामजी ने घर से भगा दिया है। उसने बताया कि श्याम जी ने दूसरी लड़की से शादी कर ली है, जिस कारण उसको साथ रखने से मना कर रहा है। पीड़िता का आरोप है कि जब वह अपनी ससुराल जाती है तो उसे ससुरालीजन उसके साथ मारपीट करते हैं। उसे जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। पीड़िता अपने बच्चे को लेकर के आये दिन थाने व चौकी के चक्कर लगाकर न्याय की गुहार लगा रही है। पीड़िता ने दावा किया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है, जबकि हिन्दू रीति रिवाज में दूसरी शादी करना कानून अपराध है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
#lmdndigital
More Stories
नैमिषारण्य18अप्रैल25*नैमिषारण्य नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी ने CM योगी से लखनऊ में की मुलाकात*
मुजफ्फरनगर18अप्रैल2025*मुज़फ्फरनगर पुलिस ने असलाह की एक बड़ी खेप पकड़ी है।
बरेली18अप्रैल2025*नहीं रुक रहा पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या का सिलसिला।