हरदोई11सितम्बर24*डीएम ने किया मल्लावां ब्लॉक का निरीक्षण, बीडीओ व लेखाकार को लगाई फटकार
.
#हरदोई: डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने विकास खण्ड मल्लावां का निरीक्षक किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न पटलों के कार्य को देखा। सबसे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के पटल को देखा। उन्होंने कुछ आवेदनों में गवाहों के हस्ताक्षर न देखकर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी के नाम व पदनाम वाली मुहर आवेदन पत्र में लगवाई जाये। उन्होंने कई ग्राम पंचायतों की आवास पत्रावली देखी। व्यवस्थित आवास पत्रावली न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। पत्रावली में आवेदन व स्वीकृति पत्र संलग्न नहीं पाया गया। उन्होंने भूसा क्रय की फाइल देखी।
फाइल व्यवस्थित न होने पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी व पटल सहायक को कड़ी फटकार लगायी। वेतन से सम्बंधित रजिस्टर देखे। इसके बाद उन्होंने ऑडिट रजिस्टर देखा। अनुदान रजिस्टर में लेखा अंकन में विसंगति होने पर उन्होंने लेखाकार व खण्ड विकास अधिकारी को फटकार लगायी। लेखाकार को वित्तीय नियमों की सम्पूर्ण जानकारी न होने पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी आर के सिंह व लेखाकार सुशील कुमार को कड़ी फटकार लगायी। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हरदोई से यूपी आज तक रिपोर्टर अनिल गुप्ता
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें