हरदोई08नवम्बर24*बीमारी के चलते वृद्धा की मौत, पिहानी क्षेत्र के संतरहा गांव का मामला
भाई ने की 112 पर हत्या करने की शिकायत, ग्रामीणों के मुताबिक शराब के नशे में था मृतका का भाई
मौत का कारण स्पष्ट जानने के लिए पुलिस ने कराया शव पोस्टमार्टम
हरदोई से यूंपी आजतक रिपोर्टर अनिल गुप्ता।
कोतवाली क्षेत्र सतरहा 20 वर्ष से बीमार वृद्धा की मौत हो गई। ग्रामीणों व सूत्रों के मुताबिक मृतका के भाई ने शराब के नशे में हत्या किए जाने का षड्यंत्र रचकर 112 पर झूठी शिकायत कर दी। हालांकि तेज तर्रार ट्रेनी सीओ प्रवीण कुमार यादव व अतिरिक्त कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। मृतका के भाई का पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण कराया जिसमें वह शराब के नशे में मिला और हत्या करने की शिकायत भी झूठी मिली। हालांकि पुलिस ने शव का पंचनामा भर मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।संतराहा निवासी रामाधार जाटव की पत्नी कटोरी उम्र 60 वर्ष 20 वर्ष के लंबे समय से टीवी की बीमारी से पीड़ित थी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव का कहना है कि प्रथम दृष्टया वृद्धा की मौत बीमारी के चलते हुई है फिर भी मौत का कारण स्पष्ट जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है अग्रिम कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण