January 23, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई07जनवरी2023*कार ने छात्र को टक्कर मारने के बाद डेढ़ किमी दूर तक घसीटा, भीड ने चालक को पीटा

हरदोई07जनवरी2023*कार ने छात्र को टक्कर मारने के बाद डेढ़ किमी दूर तक घसीटा, भीड ने चालक को पीटा

हरदोई07जनवरी2023*कार ने छात्र को टक्कर मारने के बाद डेढ़ किमी दूर तक घसीटा, भीड ने चालक को पीटा

*हरदोई*। जिले में एक चौंकाने वाला हादसा सामने आया है। कोचिंग पढ़ कर साइकिल से घर लौट रहे छात्र का पैर कार में फंस गया। इससे घबराए ड्राइवर ने कार नहीं रोकी, बल्कि उसमें फंसे हुए छात्र काफी दूर तक घसीटता हुआ दौड़ा ले गया। आगे-आगे कार और उसके पीछे-पीछे सैकड़ों लोगों की भीड़। आखिरकार भीड़ ने कार को रोक लिया और उसके ड्राइवर को खूब पीटा। फिर भी भीड़ का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ,उसने कार में तोड़फोड़ करते हुए उसे पलट दिया। हालांकि कार को फूंकने की कोशिश की जा रही थी। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात काबू किए। और चालक को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला आशा नगर निवासी 16 वर्षीय छात्र केतन कोचिंग पढ़ने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। इसी बीच सोल्ज़र बोर्ड चौराहे पर तेज़ रफ्तार वैगन-आर कार नंबर (UP30 BJ0771) उसके बगल से निकली, जिसमें छात्र का पैर फंस गया। वहां आस-पड़ोस लोगों के शोर मचाने पर ड्राइवर ने कार की रफ्तार और तेज़ कर दी और उसमें फंसे हुए छात्र को घसीटता हुआ सोल्ज़र बोर्ड चौराहे से घंटाघर रोड से पूजा होटल वाली गली से सिनेमा रोड पर कटरा काशीनाथ तक पहुंच गया। उसके पीछे-पीछे दौड़ रही सैकड़ों की भीड़ कार को वहीं पर पकड़ कर पहले तो उसमें फंसे हुए छात्र को बाहर निकाल कर उसे अस्पताल भिजवाया। उसके बाद ड्राइवर को बाहर खींच कर उसे पीटने लगी।

सीओ सिटी ने बताया कि घायल छात्र को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हालांकि कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। जिसके खिलाफ विविध कार्रवाई की जा रही है।
*हरदोई से सौरभ गुप्ता ब्यूरो चीफ न्यूज़ यूपी आज तक*

Taza Khabar