हरदोई05जुलाई*पिहानी/हरदोई जनपद में होमगार्ड जवान हुए आंदोलित
पिहानी थाने के इंस्पेक्टर द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने व अमानवीय व्यवहार करने का लगाया आरोप हरदोई के पुलिस कप्तान से मिलकर होमगार्ड प्रतिनिधिमंडल ने की शिकायत
सीओ हरियावां परशुराम सिंह को सौंपी गई जांच
पिहानी कोतवाली इंस्पेक्टर वेनी माधव त्रिपाठी ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड्स जबानों को गाली गलौज करते है हुए जाति सूचक गाली भी दी इसको लेकर होमगार्डो ने पुलिस कप्तान हरदोई से मिले और इस पर कार्यबाही करने की माग की ।
पत्रकारों का भी आरोप है की पिहानी इंस्पेक्टर पत्रकारों से नही करते है सही व्यवहार सोसल मीडिया से रहते है दूर ।
बही आरोप ये भी है कि होमगार्ड सही ढंग से कार्यं करने और ड्यूटी के दौरान सो जाने की बजह से कई बार हिदायत मिली ,लेकिन जब मौके पर पहुचे इंस्पेक्टर पिहानी तो काम मे फिर लापरवाही पाई गई इसको लेकर होमगार्डो पर नाराजगी जाहिर की ।
More Stories
6जुलाई25*अपने 90वें जन्मदिन पर बोले दलाई लामा, धर्मशाला से दिया शांति का पैगाम..!*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली6जुलाई25*देश में बढ़ रही गरीबी से चिंतित हैं केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी*: