हरदोई04अगस्त*चुनाव ड्यूटी से वापस लौट रहे पुलिस के जवान से भरी गाड़ी खाईं में गिरी, बाल-बाल बचे जवान*
हरदोई/सुरसा
हरदोईlचुनाव ड्यूटी से वापस लौट रहे पुलिस के जवान हादसे का शिकार हो गए। पुलिस की गाड़ी खाईं में जा घुसी। उस पर सवार जवानों को चोंटे आई है। वहीं एसएचओ सुरसा बाल-बाल बच गए।हादसा सुरसा थाने के पौथेपुरवा के पास महुरा कला चौराहे से चंद कदमों की दूरी पर हुआ। दरअसल हुआ ऐसा कि सुरसा एसएचओ ओमप्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ सरकारी गाड़ी से थाने के महुरा कला में पंचायत उप चुनाव कराने के लिए गए हुए थे। वहीं से वापस लौट रहे थे। इसी बीच पौथेपुरवा के पास महुरा कला चौराहे से कुछ दूरी पर गाड़ी अचानक बहक गई और खाईं में जा घुसी।हादसा होता देख वहां आस-पास के लोग दौड़ पड़े। उन्होंने किसी तरह गाड़ी के अंदर फंसे पुलिस जवानों को किसी तरह बाहर निकाला और उन्हें इलाज मुहैया कराया। इस हादसे में गाड़ी पर सवार एसएचओ श्री सिंह बाल-बाल बच गए, जबकि पुलिस जवानों के चोंटे आई है। इसका पता होते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों का कहना है कि सभी पुलिस के जवान किसी बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए।
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*