हरदोई03फरवरी25*एसपी ने सब-इंस्पेक्टर सुरेन्द्र मिश्रा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है*।
*हरदोई संडीला कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबलों के लाइन हाजिर के बाद एसपी ने सब-इंस्पेक्टर सुरेन्द्र मिश्रा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है*।
बता दे एसपी हरदोई जहां अपनी साफ-सुथरी छवि के नाम से पहचाने जाते हैं, अपने ही विभाग पर वर्दी की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करते रहते हैं।
उसी क्रम में एक बार फिर संडीला कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र मिश्रा व हेड कांस्टेबल रामसहारे यादव, बलराम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया,दोनों कार्रवाई अलग-अलग की गई है।
एसपी नीरज कुमार जादौन के सीयूजी नंबर पर शिकायत मिली की कोतवाली संडीला में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र मिश्रा थाने पर पंजीकृत दहेज उत्पीड़न के मुकदमे के संबंध में दो व्यक्ति रिजवान, साहबेज निवासी खदरा थाना मदेगंज जनपद लखनऊ को दिनांक 1/2/02/2025 के मध्य रात्रि लाकर थाने में बैठा दिया गया है, जो की मुकदमे में नामजद भी नहीं है।
पुलिस अधीक्षक ने तत्परता दिखाई और मामले की जांच सीओ संडीला से कराई, जिसमें शिकायत सही मिलने पर सब-इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।वही प्रारंभिक जांच नगर क्षेत्राधिकारी को सौंपकर
More Stories
जम्मू-कश्मीर03फरवरी25* कुलगाम में आतंकियों ने की फायरिंग, पूर्व सैनिक की मौत; पत्नी और बेटी घायल
समस्तीपुर03फरवरी25*‼️सरस्वती पूजा को लेकर रोसड़ा में अनुमंडल प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च।‼️*
भागलपुर03फरवरी25*पत्रकारों से पिटाई मामले में सांसद अजय मंडल ने मांगी माफी,