हरदोई03जनवरी2023*बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर ,युवक हुआ घायल*
माधवगंज हरदोई थाना माधवगंज क्षेत्र माधवगंज से गौसगंज जाने वाले मार्ग पर सैदापुर निवासी सनी पुत्र भल्ला को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे कि सनी को के शरीर में गंभीर चोट आई आपको बताते चलें कि बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी कुरसठ निवासी कोचिंग से आ रहे छात्र ने डायल 112 नंबर व एंबुलेंस को फोन कर मौके की जानकारी दी मौके पर पहुंचे डायल 112 नंबर की सहायता से एंबुलेंस से माधवगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया युवक के का एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया एवं सिर पर भी गंभीर चोटे आई!!

More Stories
भोपाल २३ जनवरी २६ * रेल यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा एक ही एप पर मिलेंगी टिकट, भोजन और लाइव स्टेटस जैसी सभी सुविधाएं
उत्तराखंड२३ जनवरी २६ * बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
नई दिल्ली २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..