हरदोई01मार्च25*विधायक श्याम प्रकाश ने जनसमस्याएँ सुनी, निर्माणाधीन गोमती पुल का किया निरीक्षण*
.
#हरदोई। विधायक श्याम प्रकाश ने गोमती नदी पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण कर रसूलपुर में एक जनसभा को संबोधित कर जनसमस्याओं को सुना और जनता की समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। बताते चलें विधायक श्याम प्रकाश के अथक प्रयास, परिश्रम और मेहनत से गोमती नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। गोमती नदी पर पुल बनने से सैकड़ों गांवों रसूलपुर, सहादत नगर, चठिया,पंडरबा किला, दंमगढा राभा, दहेलिया आदि गांव के लोगों को आवागमन में अब कठिनाइयों का सामना करना नहीं पड़ेगा।
लखीमपुर जिले की सीमा में स्थित प्राचीन बाबा पारस नाथ मंदिर के दर्शन व मैगलगंज कस्बे को जाने वाले सैकड़ों लोगों को जहानीखेड़ा से होकर 20 किमी से भी ज्यादा लम्बा रास्ता तय करना पड़ रहा था।साथ में भारी भरकम 200 रुपये का टोलटैक्स भी अदा करना पड़ रहा था।जिससे क्षेत्र की जनता काफी परेशान थी। पुल बन जाने से लोगों को कुछ समय बाद काफी लम्बा चक्कर काटकर मैगलगंज, पारस नाथ मंदिर को पहुँचने में निजात मिल सकेगी।
जनसभा में विधायक श्याम प्रकाश ने कहा हमारा यही प्रयास रहता है।कि मेरी विधानसभा में अधिक से अधिक विकास कार्य हों, और इस क्षेत्र की जनता से हमारा घर जैसा नाता है।जनता ने भी इस पुल निर्माण का श्रेय विधायक श्याम प्रकाश को दिया और विधायक का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया। निरीक्षण के दौरान पीडब्लूडी व सेतु निगम के अधिकारी, विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा, गोपामऊ चेयरमैन वली मोहम्मद, पूर्व जिलापंचायत सदस्य दिलीप मिश्रा, अमित त्रिवेदी, विपुल शुक्ला, राहुल मिश्र, गोपाल मिश्रा,सिल्हु शुक्ला, सोनू सिंह बखरिया, ओमवीर यादव, प्रधान रसुलपुर रामसरन सिंह, बी डी सी विजकिशोर विश्राम आदि लोग मौजूद रहे यूं पी आज तक रिपोर्टर अनिल गुप्ता
More Stories
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”
आगरा4जुलाई25*छात्रा की अश्लील फोटो एआई से बनाई, गैंगरेप के बाद फार्महाउस में किया बंधक*
कानपुर देहात04जुलाई25*मा० सदस्य उ०प्र० राज्य महिला आयोग का 9 जुलाई को जनपद भ्रमण कार्यक्रम