हरदोई 29 मार्च*गश्त के दौरान असंतुलित होकर क्षेत्राधिकारी का वाहन पलटा, कई पुलिसकर्मी घायल!*
हरदोई/पिहानी गश्त पर जा रहे क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अचानक पलट गई। गाड़ी पलटने से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। क्षेत्राधिकारी घटना में बाल बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी हरियावां संतोष सिंह देर रात गश्त के लिए पिहानी रोड पर जा रहे थे, तभी थाना हरियावां व कोतवाली देहात क्षेत्र के बीच अचानक उनका वाहन सड़क पर पलट गया ।वाहन ने सड़क पर कई पलटे खाए जिससे वाहन पर सवार पुलिसकर्मी घायल हो गए। सीओ को भी चोटें आई । घटना की सूचना मिलते ही देहात कोतवाली, हरियावां तथा पिहानी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। क्षेत्राधिकार का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक के सी गोस्वामी ने घायलों का हाल-चाल जाना । उन्होंने बेहतर इलाज के निर्देश दिए।वाहन किस वजह से पलट गया इसकी जांच की जा रही है घटना में क्षेत्राधिकारी व उनके हमराही बाल बाल बच गए।
More Stories
कानपुर नगर4जुलाई25*दशमोत्तर योजनान्तर्गत उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत् सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं को शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु समय सारिणी जारी
प्रयागराज4जुलाई25*मंत्री नन्दी के पहल पर जरूरतमंद मरीजों तक पहुंची 2.26 करोड़ की आर्थिक मदद*
बाराबंकी4जुलाई25*बाराबंकी की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया जिले का नाम