हमीरपुर5नवंबर25*शरद पूर्णिमा पर कानी पीर बाबा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
हमीरपुर*जनपद हमीरपुर के ग्राम पतारा में नदी के किनारे टीले में स्थित मंदिर कानी पीर बाबा के नाम पूरे जनपद में सुविख्यात है शरद पूर्णिमा कृतिकi के दिन जहां पर मेले के साथ दिवली नित्य की कला सुन्दर प्रस्तुतित ग्राम सहित आस पास क्षेत्र आय लोगे अपनी अपनी कला का प्रदर्शन कर जनपद हमीरपुर सहित अन्य जिलों सेआए लोगे का मन लुभाता है मंदिर नदी किनारे प्राचीन समय से स्थित हैं लोगो का माना है कि मंदिर तब से जब महोबा इतिहास केंद्र हुआ राजा पृथ्वीराजी चौहान के समय के चौदह घाटों में एक घाट मानते है मेले मेंआस पास सहित दूर से आयलोगो ने दुकान लगा कर बिक्री सहित मन्दिर में पान बीड़ा चढ़ाया जो मंदिर का मुख्य प्रसाद है
रिपोर्ट योगेंद्र द्विवेदी
Mb 7607463423

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह