January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हमीरपुर20अक्टूबर*"आज हर घर जल दीपावली का आयोजन"

हमीरपुर20अक्टूबर*”आज हर घर जल दीपावली का आयोजन”

हमीरपुर20अक्टूबर*”आज हर घर जल दीपावली का आयोजन”
हमीरपुर,
राज्य पेयजल एवम स्वच्छता मिशन लखनऊ के तत्वाधान में यूनोप्स के सहयोग से ISA जीवन ज्योति शिक्षण एवम जन कल्याण समिति द्वारा जल जीवन मिसन के तहत जिले के सभी ब्लाको में हर घर जल दीपावली मनाई गई। संस्था द्वारा गोहांड ब्लाक के ग्राम पंचायत बरुआ, बरौली खरका आदि गावों में हर घर जल दीपावली महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमे लोगों के घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने की खुशी में ये हर घर जल दीपावली महोत्सव मनाया जा रहा है, ग्राम पंचायत भवन, सचिवालय और पानी की टंकियों व घरों को दीपक, लाइटों,रंगोली से सजाया जा रहा है तथा बच्चों के द्वारा जागरूकता रैली, गोष्टी व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ अपरजिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राज्य पेयजल एवम स्वच्छता मिशन के अधिकारी वा जल निगम ग्रामीण, पीएमसी, टीपीआई के अधिकारी, यूनोप्स के जिला सलाहकार सिध्दगोपाल त्रिवेदी, पी एम सी से संतोष कुमार, आईएसए से सिद्धार्थ भल्ला डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर, श्रीमति अनीता जयसवाल, नेहा सिंह, शिव कुमार, धर्मेंद्र,कॉर्डिनेटर आदि का विशेष सहयोग रहा।

Taza Khabar