हमीरपुर १ जुलाई*मौदहा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सायर में विगत तीन चार दिन पूर्व भरसवां रोड पर स्थित धाराय तालाब की साफ सफाई कार्य चल रहा
मौदहा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सायर में विगत तीन चार दिन पूर्व भरसवां रोड पर स्थित धाराय तालाब की साफ सफाई विलायती बबूल धरिया झाड़िया तथा अनुसूचित बस्ती मे मिट्टी पुराई खजूर बबूल पथरीले टीले आदि की सफाई कार्य सरकार की राज्य वित्त योजनान्तर्गत कराये जा रहे है। उक्त तालाब का रकबा लगभग 3 एकड होगा । इस तालाब के पास हरदौल लाला व बाधी धनी तथा पास में भगवान शंकर का मंदिर है। इस तालाब को गर्मियो के दिनो नहर से पानी भरा दिया जाता है। जिससे तालाब में पूरे साल पानी टिका रहता है जिसका उपयोग ग्रामीण नहाने धोने के आलावा पालतू पशुओं को पिलाने आदि कार्य में करते है। ग्राम प्रधान प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया की हमारे यहाँ वर्तमान कोई अमृत सरोवर अभी नही है तालाब में जो भी कार्य कराया जा रहा है। वह राज्य वित्त आयोग की धनराशि से कराया जा रहा है। कुछ लोग राजनीति और गाँवदारी के चक्कर में फर्जी शिकायत कर ग्राम पंचायत की छवि खराब कर रहे। वही भिक्खु अजय श्रीकृष्ण किसना पंकज रोहित शिवरतन वर्मा महेश रामवरन रामकिशोर आदि ग्रामीणो से बात चीत की गई तो बताया की दसको बाद हमारे गाँव में विकास कार्य दिखाई दे रहे। प्रधान द्वारा सन्तोष जनक व जनता की सहमती से ही कार्य करवाये जा रही पूर्व मे कराये गये कार्यों की फोटो सलग्न है।
ब्यूरो चीफ हमीरपुर जितेंद्र कुमार
मौदहा तहसील रिपोर्टर आशुतोष
More Stories
लखनऊ13अक्टूबर25*InvestUP की शासी निकाय की पहली बैठक में प्रदेश के औद्योगिक निवेश ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
मुजफ्फरनगर13अक्टूबर25*दिल्ली में SSP संजय कुमार वर्मा को राष्ट्रीय सम्मान
नई दिल्ली13अक्टूबर25*अब बिना डॉक्यूमेंट जमा किए निकाल सकेंगे PF से पूरा पैसा, EPFO ने किया बड़ा ऐलान..!*