सोनभद्र17जून25*जनपद सोनभद्र अंतर्गत अनपरा थाना प्रभारी का अत्यंत सराहनीय कार्य।
सोनभद्र से मनोरमा भारती की खास खबर यूपीआजतक
सोनभद्र*थाना अनपरा क्षेत्रान्तर्गत पेड़ की डाली पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति को थाना प्रभारी अनपरा द्वारा सकुशल नीचे उतारा गया-*
अवगत कराना है कि दिनांक 16.06.2025 की रात्रि प्रभारी निरीक्षक अनपरा सोनभद्र, शिव प्रताप वर्मा वाराणसी से साक्ष्य देकर वापसी में सिदहवाँ जंगल से गुजर रहे थे कि उसी समय लोगों को रोड के किनारे खड़ा देख रुककर पूछा गया तो एक व्यक्ति ललित गुप्ता उर्फ पप्पू पुत्र गुलाब निवासी सिदहवाँ थाना अनपरा पेड़ की डाली पर फांसी का फंदा लगाकर बैठा था। थाना प्रभारी अनपरा द्वारा भीड़ को चुप कराकर हिकमत अमली से बात करके आत्महत्या के लिए फांसी का फंदा लगाकर पेड़ की डाली पर बैठे व्यक्ति सकुशल पेड़ से नीचे उतरवाया गया। पूछने पर उसने खेत की बिक्री के 22 लाख रुपये को लेकर माँ से विवाद होना बताया। ललित गुप्ता उर्फ पप्पू उपरोक्त विवाहित है और उसके 05 बच्चें हैं तथा अनपरा प्लांट में नौकरी करता है। प्रभारी निरीक्षक अनपरा द्वारा उसे थाना अनपरा पर साथ लाया गया है और उसकी पत्नी, उसके पांचो बच्चों और माता-पिता को काउंसलिंग हेतु बुलाया गया है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।
More Stories
कानपुर नगर9अगस्त25*हाई सिक्योरिटी के बावजूद कानपुर जेल से कैदी हुआ फरार*
रोहतास9अगस्त25*थानाध्यक्ष को धमकाने वाला नकली IPS गिरफ्तार; फर्जी NSG कमांडो भी गिरफ्तार*
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें