July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सोनभद्र06जुलाई*उभ्भा चौकी प्रभारी की सह पर भरी दुपहरी में हुई परसौना गाँव मे डकैती, लाखो का माल हुआ पार

सोनभद्र06जुलाई*उभ्भा चौकी प्रभारी की सह पर भरी दुपहरी में हुई परसौना गाँव मे डकैती, लाखो का माल हुआ पार

सोनभद्र06जुलाई*उभ्भा चौकी प्रभारी की सह पर भरी दुपहरी में हुई परसौना गाँव मे डकैती, लाखो का माल हुआ पार

फरियादी को प्रधान समेंत गाँव के दबंग लोग लंबे समय से करते रहे परेशान पुलिस ने नही की कोई कार्य वाही

आपको यह जानकर हैरानी होगी की योगी राज मे पुलिस ऐसा काम कर रही है जिसकी चर्चा देशभर में है लेकिन योगी राज को राम राज कहना सही नही है क्योकि उभ्भा चौकी प्रभारी रावण राज आज भी कायम करने मे सफल हो रहे है ताजा मामला फरियादी अश्वनी अग्रहरि पिछले दिनो पुलिस चौकी पहुचते है और पुलिस से गुहार लगाते है कि मुझे मेरे गाँव के कुछ दबंग व प्रधान जादु टोना लगवाकर मारना चाहते है, और पिछले वर्ष एक बेटी की मौत हो चुकी है, हालाकि संविधान अंधविश्वाश को नही मानता यह सच है लेकिन फरियादी को धमकी और जान से मारने के फिराक मे दबंग व प्रधान के लोग पडे़ है लेकिन परसौना निवासी अश्वनी ने पुलिस से गुहार लगाया गया फरियादी के द्वारा लेकिन पुलिस ने समझौता करने का धमकी दिया और दो तीन बीता नही की कल रविवार को फरियादी धार्मिक कार्यक्रम दरी मे शामिल होने के लिए दिन के ०९ बजे सभी लोग घर मे ताला लगाकर चले गये! जब वापस 12 बजे घर लौटे तो देखे कि घर का ताला टूटा था और सामान गहना समेत लाखो रूपये गायब मिला! जिसके बाद पुलिस को सुचना दिया गया लेकिन मौके पर पुलिस देर से पहुची और अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की गई जबकि फरियादी ने बताया कि दिनदहाडे़ डकैती किसके द्वारा करवाया गया है!पुलिस की कार्यशैली से पता चलता है कि पुलिस का इस डकैती मे पुरा पुरा सहयोग है!

पुलिस अधिक्षक श्री मान अमरेंद्रर सर से निवेदन है कि उभ्भा कांड से सबक लेकर तत्काल उभ्भा चौकी प्रभारी को निलंबित कर फरियादी के साथ हुए घटना की जाँच कराकर उचित कार्यवाही करवाने की अपील है

ग्रामीण भी बताते है कि उभ्भा चौकी प्रभारी दबंगो व प्रधानों के साथ शाम को मदमस्ती के आयाम को बखुबी योगी को बदनाम करने के लिए अंजाम देते रहते है शाहब का यह भी कहना है कि हमे तो पुलिस की नौकरी समाजवादी पार्टी ने दिया है हम योगी के राज को रावण राज रखने मे सक्षम हैं

खबर फरियादी के बयान के आधार पर लिखी गई है

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.