सुल्तानपुर4अक्टूबर25*थाना को0 देहात मिशन शक्ति टीम द्वारा यस यस इण्टर कालेज में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत जागरूक किया गया ।*
सुल्तानपुर*पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में थाना को0 देहात की मिशन शक्ति टीम द्वारा यस यस इंटर कॉलेज पन्ना टिकरी कामतागंज थाना कोतवाली देहात में छात्राओं को मिशन शक्ति फेज-5 के तहत जागरूक किया गया। इस दौरान टीम ने छात्राओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं, कानूनों एवं हेल्पलाइन नम्बरों (1090 1076 1930 102 108 112 1098 181 आदि) की जानकारी दी तथा निडर होकर अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं से संवाद स्थापित कर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया एवं आत्मरक्षा सम्बन्धी सुझाव दिए गए। मिशन शक्ति टीम ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की समस्या पर पुलिस सदैव तत्पर है।
*मिशन शक्ति टीमः*-
उ0नि0- अभिनव शंकर शुक्ला
का0-अक्षय शुक्ला
का0- विशाल राजभर
म0 हेड का0- नीलम सिंह
*पुलिस मीडिया सेल*
*जनपद सुलतानपुर*

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*