सुल्तानपुर3अक्टूबर25*बहराइच से मध्य प्रदेश पन्ना धाम जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर पलटी, 35 यात्री घायल*
सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लोहरा मऊ ओवर ब्रिज पर आज भोर में ही श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई, बस में सवार 23 महिलाओं समेत 35 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को शीशा तोड़कर निकालकर ईलाज के लिए स्थानीय राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
बस पर सवार यात्रियों ने बताया कि बहराइच जिले के पयागपुर थाने रामनगर खजुरी,वैनी,मुरली तारा गांव के 62 यात्री मध्यप्रदेश पन्ना धाम जा रहे थे,इनका तीन दिवसीय तीर्थाटन था,रात में सभी यात्री घर से निकले थे,आज भोर में बस सुल्तानपुर बाईपास के लोहरामऊ ओवर ब्रिज पर चढ़ ही रही थी कि नींद आने के कारण बस पुल से नीचे पलट गई,यात्री बस के अंदर फंस गए थे,स्थानीय लोग व पुलिस की मदद से घायल यात्रियों को स्थानीय राजकीय मेडिकल ले जाया गया जहां पर इलाज के उपरांत उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने सभी यात्रियों को सरकारी बस से उनके घर वापस भेज दिया है।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*