सुल्तानपुर23अक्टूबर25*70 साल के ब्राह्मण उमाशंकर दुबे की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या,*…
सुल्तानपुर जिले स्थित अखंडनगर थाना क्षेत्र के खाँपुर पिलाई गाँव में मंगलवार (21 अक्टूबर 2025) की दोपहर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया।
यहाँ 70 साल के ब्राह्मण उमाशंकर दुबे की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
मामूली विवाद में हुई इस हत्या के बाद पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मृतक के बेटे दिलीप दुबे की तहरीर पर दर्ज FIR के अनुसार, उनके पिता अपने भैंसों को नदी के पास चराने गए थे।
दोपहर करीब एक बजे खुशामदपुर गाँव के रहने वाले विवेक उर्फ पिलु (राजेश कुमार का बेटा) और आशीष (हवलदार का बेटा) नाम के दो लोगों को बाकी कुछ लोग दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे थे।
इसी लड़ाई में उमाशंकर दुबे ने बीच-बचाव का प्रयास किया।
इसके करीब दो घंटे बाद, विवेक और आशीष कई साथियों के साथ वापस आए, जिनके पास डंडे, बेल्ट और तौर पर अवैध हथियार भी थे।
उन्होंने दुबे पर बर्बर हमला किया, जिससे उनका उपचार के दौरान निधन हो गया।
हमलावरों ने धमकी भी दी कि “हमने एक मार दिया, अगर कोई कार्रवाई करेगा तो और मार देंगे।”
गवाह रितेश यादव और आकाश, जो घटना के साक्षी थे, उसने भी इस घटना की पुष्टि की।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*