*ब्रेकिंग न्यूज़*
सुल्तानपुर16जून25*पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ एक और हादसा*
सुल्तानपुर-रविवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 131 पर स्कॉर्पियो और ट्रक की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई।
जिसमें एक चार वर्षीय बच्ची भी शामिल है।
हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो गुड़गांव से बिहार के मुंगेर जा रही थी।
जिसमें पांच लोग सवार थे।
वाहन चला रहे पिंकू कुमार (32) को नींद आने से गाड़ी ने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।हादसे में कुमार विनय (72) की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि घायल कलावती देवी (65),नूतन देवी (25) और बच्ची विदुषी उर्फ पुग्गी (4) को बिरसिंहपुर अस्पताल ले जाया गया।
इलाज के दौरान कलावती देवी और विदुषी की भी मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस और सुरक्षा टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को थाना जयसिंहपुर भिजवाया।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*