सुल्तानपुर05अप्रैल25*सांसद की टिप्पणी पर क्षत्रिय समाज का उबाल*
*राणा सांगा के अपमान पर पुतला दहन कर जताया आक्रोश*
सुल्तानपुर। राज्यसभा सांसद राम जी लाल द्वारा महान योद्धा महाराणा सांगा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश फैल गया है। शनिवार को बल्दीराय तहसील के अंतर्गत कई गांवों से आए क्षत्रिय समाज के सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और सांसद का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया।हलियापुर बाजार में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में मां भवानी के जयकारों और राम जी लाल मुर्दाबाद के नारों के साथ गगन गूंज उठा।प्रदर्शनकारियों ने बल्दीराय तहसील में उप जिलाधिकारी गामिनी सिंगला को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि ऐसे विवादास्पद बयानों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।धनंजय सिंह सहित कई वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राणा सांगा जैसे राष्ट्रनायक पर टिप्पणी करना सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं,बल्कि पूरे क्षत्रिय समाज और देश की वीरता का अपमान है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सांसद राम जी लाल द्वारा माफी नहीं मांगी गई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रभात सिंह, कुंवर मुकेश सिंह, हिंदेश सिंह, राजा सिंह, सुनील सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, अरुण सिंह, उपेंद्र सिंह, गब्बर सिंह, नितिन सिंह, अमरेन्द्र सिंह, उमारमण सिंह, संजय सिंह, मनीष सिंह, जयदीप सिंह, सत्येन्द्र सिंह, अजीत सिंह, युधिष्ठिर सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग शामिल रहे।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*