सुल्तानपुर 3दिसम्बर 25*अधिवक्ता से बदसलूकी व छिनैती का आरोपी टैक्सी स्टैंड संचालक को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में किया गया पेश।
*सुलतानपुर। अधिवक्ता से बदसलूकी व छिनैती का आरोपी टैक्सी स्टैंड संचालक काजिम हुसैन को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में किया गया पेश। प्रभारी सीजेएम शुभम वर्मा ने जेल भेजने का दिया आदेश। वकीलों के आक्रोश को देख विवाद के डर से कोर्ट टाइम के बाद देर शाम पुलिस ने पेश किया रिमांड। रिमांड के दौरान कोर्ट परिसर में आरोपी के करीबी रहे मौजूद*
*कोतवाली पुलिस ने कल यानी बीते सोमवार की देर रात काजिम व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ दर्ज की थी एफआईआर। मुखबिर की सूचना पर आज शाम 05:05 बजे पंचरास्ता रेलवे क्रासिंग के पास से काजिम को गिरफ्तार करने का पुलिस ने किया है दावा। फिलहाल छीने गए रुपयों की पुलिस अभी नहीं कर पाई है बरामदगी,तीन आरोपियो की गिरफ्तारी व बरामदगी शेष*
*बार अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह व महासचिव दिनेश कुमार दूबे की सक्रियता से अधिवक्ता समर बहादुर सिंह के मामले में एफआईआर दर्ज होने से 24 घण्टे के भीतर मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार। बीते 25 नवम्बर को एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जाते वक्त अधिवक्ता के साथ हुई थी घटना। मनबढ़ काजिम को अधिवक्ता से भिड़ना पड़ा भारी,नहीं काम आई संरक्षणदाताओं की यारी,पहुँचा सलाखों के पीछे*

More Stories
हरियाणा 03दिसंबर 2025, एसकेएम एनसीसी की विस्तारित बैठक का मसौदा कार्यवृत्त*
अयोध्या 3सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबर…
दिल्ली03सितम्बर 25 विश्वविद्यालय का पतन: आरएसएस की ‘निगरानी’ ! लेकिन क्या कीमत चुकानी पड़ेगी?