सुल्तानपुर 15/11/25*लेखपालों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन,वेतनमान उन्नयन व स्थानांतरण सूची जारी करने की उठाई मांग*
सुल्तानपुर। उ.प्र. लेखपाल संघ उपशाखा बल्दीराय के लेखपालों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर तहसील दिवस के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन से पहले दर्जनों लेखपालों ने तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना–प्रदर्शन किया।लेखपालों ने आरोप लगाया कि पिछले नौ वर्षों से न तो वेतनमान उन्नयन हुआ, न पदनाम परिवर्तन और न ही सेवा संबंधी विसंगतियों का समाधान किया गया।ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली, राजस्व निरीक्षक व नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन, स्टेश्नरी भत्ता 100 से बढ़ाकर 1000 रुपये, यात्रा भत्ता को वाहन/मोटरसाइकिल भत्ता में बदलने तथा विशेष भत्ता बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह करने जैसी प्रमुख मांगें शामिल रहीं।लेखपालों ने कहा कि शासन स्तर पर सहमति बनने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि करीब 3000 लेखपाल 500 से 1000 किमी दूर रहकर तनावपूर्ण परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं।जिला अध्यक्ष राधेश्याम शुक्ला और तहसील अध्यक्ष संतराम यादव ने बताया कि 2018 के शासनादेश के तहत मांगे गए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के ऑनलाइन आवेदन परिषद में जमा होने के बावजूद सूची जारी नहीं की गई है। वहीं राजस्व निरीक्षक पदोन्नति हेतु चयन वर्ष 2025–26 की डीपीसी भी अभी लंबित है।लेखपालों ने चेतावनी दी कि मांगों पर जल्द निर्णय न होने पर वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।इस अवसर पर लेखपाल ओमकार मौर्य, वंदन कुमार, रवींद्र प्रताप सिंह, कमलेश सरोज, प्रदीप वर्मा, मोहम्मद सैफ, ओमप्रकाश यादव, रामजीत तिवारी, ओमप्रकाश निषाद, अरुण तिवारी, अमित यादव, राघवराम यादव, राजेंद्र सहित अन्य मौजूद रहे।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*